गूगल के द्वारा बताये गए कुछ नियम है जिनका यदि आप पालन करते है तो आपको गूगल के पहले पेज पर अपनी वेबसाइट को रैंक कराने में मदद मिलती है इन Google Ranking Factor in Hindi में कुछ फैक्टर डायरेक्ट (Direct) वेबसाइट को इफेक्ट करते है और कुछ इन्डरेक्ट (Indirect) तरीके से। वैसे तो गूगल ने 200 से भी ज्यादा रैंकिंग फैक्टर्स है जिन्हे मेने 13 पार्ट्स में बांटा है।